दिल्ली एनसीआर में तेज़ गर्मी के बाद मौसम ने करवट ली है, धूल भरी आँधी के पश्चात आज और कल आँधी-बारिश की संभावना है. मॉनसून ने अंडमान निकोबार में दस्तक दे दी है और 25 मई के आसपास इसके केरल पहुँचने का अनुमान है, जबकि कई राज्यों में प्री-मॉनसून वर्षा हो रही है. वृन्दावन में पशु-पक्षियों की सहायता के लिए, 'मेरो वृंदावन' और 'सोलो ब्रज' संस्था ने एक संकल्प लिया है कि जो जीव जंतु वृंदावन में विराजमान हैं, उनके लिए पानी के ढंग जगह जगह लगवाए जा रहे हैं ताकि उन्हें इस तेज़ गर्मी से राहत मिल सके.