मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में बुधेला के वीणा वादिनी स्कूल में संसाधनों का घोर अभाव है. बच्चों के बैठने के लिए बेंच तक नहीं हैं लेकिन कमी प्रतिभा को मात देने में नाकाम है. इस स्कूल का सिर्फ एक ही छात्र नहीं हर छात्र दोनों हाथों से लिखने की कला में निपुण है. प्रधानाचार्य बी. पी शर्मा की अनोखी शिक्षा देने की कला का नतीजा है कि ये बच्चे सिर्फ हिन्दी इंग्लिश नहीं 6 भाषाएं लिखने का हुनर रखते हैं. बी. पी शर्मा पिछले 23 सालों से बच्चों को दोनों हाथों से लिखना सिखा रहे हैं. वीणा वादिनी पब्लिक स्कूल में एकदम यूनिक स्टाइल में पढ़ाई होती है. देखें देश की बात सोनू सूद के साथ.
Students of Veena Vadini School in Singrauli in Madhya Pradesh can write with their both the hands at the same time that too in different languages. Teacher and principal of the school B.P. Sharma has been training students for this skill. Watch this report to know more.