आपने Open Air Gym, Open Air Restaurant और Open Air Theatre देखे होंगे. लेकिन पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार में 25 साल के Nimesh Lama ने एक Open Air Library खोली है. इस Library में किताबें एक विशाल पेड़ पर करीने से लगाई जाती हैं. निलेश के इस Idea से बड़ा बदलाव हुआ है. जिस पेड़ के नीचे कभी Drug Addicts बैठकर जुआ खेलते थे, अब वो लोगों के लिए किताबें पढ़ने और गाने-बजाने का खूबसूरत Spot बन गया है.
25-year-old Nimesh Lama has opened an Open Air Library in Alipurduar, West Bengal. The books in this library are neatly planted on a huge tree. There has been a big change from this idea of Nilesh.