भागदौड़ भरी जिंदगी में नेचर के करीब रहना सबसे ज्यादा सुकून देता है. इस सुकून को पाने के लिए लोग कहां कहां घूमने नहीं जाते. कंक्रीट जंगल की तरह बसे महानगरों में तो लोग ग्रीनरी देखने के लिए तरस जाते हैं. लेकिन सोचिए अगर कोई अपने घर को ही इतना हराभरा बना दे कि हर जगह हरियाली नजर आए और दूसरे लोग उसे देखकर कहें कि ये क्या खूबसूरत जगह है. आगरा में एक सीनियर सिटिजन ने ऐसा ही कमाल कर दिखाया है वो भी अपने अकेले दम पर.
There is also a beautiful green house in the city of Agra with Taj Mahal, which attracts anyone at a glance. When the team of Good News Today reached this place, Chandrashekhar Sharma, the owner of the house himself welcomed him and took a tour of his green house.