कहते हैं जब तक कोई चीज किसी के लिए उपयोगी है, उसे फेंकना नहीं चाहिए. उसे जरूरतमंद तक पहुंचाने की कोशिश करनी चाहिए. क्योंकि कोई सामान किसी के लिए बेकार हो सकता है, लेकिन वही सामान किसी जरूरतमंद के काम आ सकता है. कुछ इसी तर्ज पर चंडीगढ़ नगर निगम ने एक अनोखी पहल शुरू की है.
स्वच्छ चंडीगढ़ मिशन के तहत शुरू की गई इस पहल से लोगों को बड़ा फायदा मिल रहा है. आम दुकान की तरह ही दिखने वाली कपड़ों की ये दुकान कुछ खास है. खास इसलिए कि यहां पर मिलने वाले कपड़ों की कीमत केवल 10 रुपए से शुरू होती है और अधिकतम 50 रुपए तक जाती है. 'नया सा' नाम के सरकारी स्टोर पर मिलने वाले ये कपड़े पुराने हैं, जिन्हें शहर के लोगों से दान लेकर जरूरतमंद गरीबों को बेचा जाता है.
Chandigarh Municipal Corporation has started a unique initiative. People are getting huge benefits from this initiative started under the Swachh Chandigarh Mission. This clothing shop, which looks like a common shop, is something special. Particularly because the price of the clothes found here starts from only Rs 10 and goes up to a maximum of Rs 50. These clothes, which are available at the government store named 'Naya Sa', are old, which are sold to the needy poor after taking donations from the people of the city.