गांवों में अक्सर आपने पंचायतों के बारे में सुना होगा. और कई गावों में आज भी सरपंच के लिए पुरुष प्रधान छवि ही है. लेकिन गुजरात के कुनारिया गांव में तस्वीर थोड़ी नहीं पूरी अलग है क्योंकि यहां पर देश की पहली बालिका पंचायत का गठन हुआ है. इल पहल को गुजरात सरकार के महिला एवं बाल विकास कल्याण विभाग द्वारा 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' अभियान के तहत की गई है. इस पहल के बाद केंद्र में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय अब देशभर में बालिका पंचायत शुरू करने की योजना बना रहा है.
You must have often heard about Panchayats in villages. And in many villages even today there is a male dominated image for the sarpanch. But the picture is slightly different in Kunaria village of Gujarat because the country's first girl panchayat has been formed here.