हर कोई बेहतर भविष्य का सपना देखता है. खुले आसमान में उड़ना चाहता है. लखनऊ में रहने वाले हेमेंद्र भी पढ़ लिख कर अपना करियर बनाने की सोच रहे थे, लेकिन दसवीं पास करने के बाद अचानक उनके सपनों पर ब्रेक गया. हेमेंद्र को कुछ ऐसी बीमारी हुई कि उनकी आंखों की रोशनी चली गयी. लेकिन हेमेंद्र ने हार नहीं मानी. अपनी मजबूत इच्छाशक्ति से अपनी जिंदगी में आए अंधेरे को उजाले में बदल दिया. आज बैंक में नौकरी कर रहे हेमेंद्र ने बॉलीवुड और फिटनेस की दुनिया में भी अपनी अलग पहचान भी बनाई है.
Hemendra, who works in a bank in Lucknow, cannot see. There is absolutely no light in one eye, while the other eye sees only 12 percent, in which nothing is visible except darkness, light and the image of a human being. But still Hemendra's routine remains like normal people, he goes to job daily, uses mobile phone, reads emails with the help of talkback, knows the weather condition through smart watch and also does daily fitness training .