पीरामल फाउंडेशन की डायरेक्टर नीलिमा पांडे लखनऊ की रहने वाली हैं. नीलिमा पांडे ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का मिशन लेकर आगे बढ़ रही हैं. नीलिमा का दावा है कि वो अब तक छत्तीस हजार महिलाओं को रोजगार दिला चुकी हैं.उनका टारगेट है कि वह अगले दो सालों में पांच लाख महिलाओं को काम दिलाएं, ताकि उनका घर-परिवार आर्थिक तौर पर मजबूत बने. वह महिलाओं को कंप्यूटर आदि का ज्ञान देकर तरह-तरह के रोजगार के बारे में बताती हैं. उनके दिए टिप्स के आधार पर आज कई महिलाएं अपना रोजगार कर रहीं हैं.
Neelima Pandey, director of Piramal Foundation, is moving forward with the mission of making rural women self-reliant.