शिक्षा हौसला देती है तो टेक्नोलॉजी ताकत. इसकी बड़ी मिसाल बने हैं पंचकूला में रहने वाले सुमित मेहता. 39 साल के सुमित जन्म से ही ऐसी बीमारी से जूझ रहे हैं, जिसकी वजह से वो अपने पैरों पर चलना तो दूर, खुद से बैठ भी नहीं सकते. लेकिन परिवार के सपोर्ट से सुमित ने इस बीमारी को खुद पर कभी हावी नहीं होने दिया. मुस्कराहट के साथ जिंदगी जीने वाले सुमित ने वो सब हासिल किया है, जिसे पाना आसान नहीं होता.
Sumit Mehta, 39, from Panchkula, is suffering from 'Muscular Dystrophy' since birth. But with the support of the family, he did not let the disease dominate himself. And he has achieved all that is not easy to achieve. Please tell that Sumit is a computer programmer in a foreign company.