अयोध्या को श्रीराम की नगरी के तौर पूरी दुनिया में जाना जाता है. जहां श्रीराम की जन्मभूमि है, रामकथा से जुड़ी कई निशानियां हैं, उसी अयोध्या में एक बैंक है, अब आप कहेंगे कि, अब हम बैंक का जिक्र क्यों कर रहे हैं, इसकी वजह ये है कि, बैंक का जुड़ाव भी राम के नाम से है. इस बैंक में राम का नाम जमा किया जाता है, खाता भी खुलता है, पासबुक भी जारी है, और तो और राम के नाम का लोन भी मिलता है. ये एक अंतरराष्ट्रीय बैंक है, जिसकी पूरी दुनिया में 136 शाखाएं हैं. और मुख्यालय है अयोध्या में. तो चलिए, आज आपको राम नाम के बैंक का बैलेंस शीट दिखाते हैं.
Ram's name is deposited in this bank, the account is also opened, the passbook is also issued, and the loan is also available in the name of Ram. It is an international bank with 136 branches all over the world. And the headquarter is in Ayodhya. So let us show you the balance sheet of a bank named Ram today.