बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपना पाला बदल लिया. BJP से नाता तोड़कर अब वे RJD से हाथ मिलाकर एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री बन गए हैं. अब सोशल मीडिया पर नीतीश कुमार का एक वीडियो वायरल हो रहा है.वीडियो में नीतीश को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि इसके बाद किसी भी परिस्थिति में लौटकर जाने का प्रश्न नहीं पैदा होता. हम रहें या मिट्टी में मिल जाएं, आप लोगों के साथ अब कोई समझौता भविष्य में नहीं हो सकता. असंभव, अब यह संभव ही नहीं है, नामुमकिन. अब वो चैप्टर खत्म हो चुका है क्योंकि भरोसे को आप लोगों ने तोड़ा है.दावा किया जा रहा है कि नीतीश कुमार ने ये बयान RJD को लेकर दिया था. उन्होंने कहा था कि भविष्य में RJD के साथ अब कोई समझौता संभव ही नहीं है. BJP के साथ गठबंधन तोड़ने और RJD से हाथ मिलाने के बाद इस वीडियो को कई बीजेपी नेताओं ने शेयर करते हुए तंज कसा...लेकिन जब फैक्ट चेक टीम ने वायरल वीडियो की पड़ताल की तो क्या नतीजा सामने आया देखिए फैक्ट चेक.
Bihar cm Nitish Kumar video viral on social media. In the video, Nitish can be heard saying that after this the question of going back does not arise under any circumstances. Whether we stay or get mixed in the soil, there can be no agreement with you people in future.