सोशल मीडिया की दुनिया में खबरें, अधूरी सच्चाई और झूठे दावे बिजली की रफ्तार से फैलते हैं। अक्सर पुरानी तस्वीरों और वीडियो को नए रंग में पेश किया जाता है, जिससे सच और झूठ की रेखा धुंधली हो जाती है। गुड न्यूज टुडे की फैक्ट चेक टीम ने ऐसे ही दो बड़े वायरल दावों की पड़ताल की है। पहला दावा कांग्रेस नेता राहुल गांधी की बिहार में चल रही वोट अधिकार यात्रा से जुड़े दो वीडियो का था, जिसमें भारी भीड़ उमड़ने की बात कही गई थी।