सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि चीन ने अरुणाचल प्रदेश में भारत की लगभग 50 से 60 किलोमीटर ज़मीन पर अवैध कब्ज़ा कर लिया है। इस वीडियो में बीजेपी सांसद तापिर गाव संसद में यह बात कहते नज़र आ रहे हैं। वीडियो को हालिया बताकर शेयर किया जा रहा है, लेकिन फ़ैक्ट चेक टीम की पड़ताल में सामने आया है कि यह बयान 19 नवंबर 2019 का है।