सोशल मीडिया के जमाने में कोई तस्वीर हो, वीडियो हो या फिर कोई खबर बुलेट की रफ्तार से पूरी दुनिया में पहुंच जाती है. सही जानकारियां तेजी से फैलें तो अच्छी बात है. लेकिन अगर गलत सूचानाएं और अफवाहें तेजी से फैलें तो इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं. ऐसे ही एक वीडियो को खूब शेयर किया जा रहा है. वीडियो में दिखाया गया है कि एक बुलडोजर मंदिर को गिरा रहा है. दावा है कि तमिलनाडु की डीएमके सरकार ने इस मंदिर को गिराया है. लेकिन क्या है इस खबर की सच्चाई आइए जानते हैं.
A video is being shared a lot. It is shown in the video that a bulldozer is demolishing the temple. It is claimed that the DMK government of Tamil Nadu has demolished this temple. But what is the truth of this news ?