सोशल मीडिया पर वायरल हो रही दो बड़ी खबरों की पड़ताल की गई। एक वीडियो में दावा किया गया कि माँ वैष्णो देवी के दरबार में बाढ़ का पानी घुस गया। पड़ताल में सामने आया कि यह वीडियो बिहार के भागलपुर का है। यह घटना 4 अगस्त को एसएम कॉलेज घाट पर हुई थी, जब सावन के दौरान गंगाजल भरने आए श्रद्धालु पानी बढ़ने से फंस गए थे। बचाव कार्य में एसडीआरएफ बिहार के सदस्य शामिल थे।