सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो के जरिए यूजर्स समाजवादी पार्टी के नीति और नीयत पर तंज कस रहे हैं. दरअसल मुलायम सिंह यादव का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दावा किया जा रहा है कि उन्होंने कथित तौर पर अपने भाषण के दौरान ये स्वीकार किया कि वे हिंदुओं के ‘दुश्मन’ हैं और उनकी पार्टी में ‘केवल गुंडे और अपराधी’ शामिल हैं. फैक्ट चेक रिपोर्ट में इस वायरल दावे का सच जानिए.