जैसे- जैसे उत्तर प्रदेश में चुनाव की तारीख नज़दीक आ रही है. वैसे वैसे राज्य में चुनावी सरगर्मी तेज होती जा रही है. सभी सियासी पार्टियां अभी से ही मतदाताओं को लुभाने में लगी है. कोई विकास का वादा कर रहा है, तो कोई जाति विशेष को लुभाने में लगा है, तो कोई मजहबी खेल खेलने में लगा है. खेल यहीं नहीं चल रहा है. सोशल मीडिया पर भी नेताओं के भाषण के वीडियो ढेरों सुर्खियां बटोर रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है. जो एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी के भाषण का है. जिसमें वो मुसलमानों के साथ हुए अत्याचार के लिए हिंदुओं से बदला लेने की धमकी देते हुए दिखाई दे रहे हैं. देखें पूरे मामले की सच्चाई.
As the date of elections in Uttar Pradesh is approaching. By the way, the election campaign is increasing in the state. All the political parties are already engaged in wooing the voters. Some are promising development, some are trying to woo a particular caste, and some are playing religious games. The game is not going on here. Videos of leaders' speeches are also making a lot of headlines on social media. One such video is going viral. Which is of the speech of AIMIM Chief Asaduddin Owaisi. In which he is seen threatening to take revenge on Hindus for the atrocities committed against Muslims. See the truth of the whole matter.