आज के शो में दो बड़े वायरल दावों की पड़ताल की गई। पहला दावा जापान में गाजा के समर्थन में हुए विशाल प्रदर्शन के वायरल वीडियो से जुड़ा था। दावा किया जा रहा था कि 'जापान में गाजा के समर्थन में उमड़ा सैलाब'। पड़ताल में सामने आया कि यह वीडियो असली नहीं है। गुड न्यूज टुडे की फैक्ट चेक टीम ने वीडियो की बारीकी से जांच की। वीडियो में खामियां मिलीं और एआई डिटेक्शन टूल मॉडरेशन और कैंटी लक्स से जांच करने पर यह वीडियो एआई द्वारा बनाया गया पाया गया.