हमारा मकसद फैक्ट चेक के जरिए सच और झूठ के बीच फर्क करना है। इस कड़ी में, शाहरुख खान और सलमान खान का महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ गणपति उत्सव में शामिल होने का एक वीडियो वायरल हो रहा था। दावा किया जा रहा था कि वे हाल ही में बाप्पा के दरबार पहुंचे थे। पड़ताल में सामने आया कि यह वीडियो सितंबर 2023 का है, जब तीनों एकनाथ शिंदे के घर गणपति दर्शन के लिए पहुंचे थे.