इस साल देश भर में हुई बारिश की वजह से कई तस्वीरें देखने को मिली. जिसमें सड़कों पर सैलाब के साथ नदियों में आए उफान और बढ़े जलस्तर का नजारा था. कई शहरों में गाड़ियां भी बहती हुई नजर आई. लेकिन इस बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है. जिसे देख कर यकीन कर पाना मुश्किल है. इस वायरल पोस्ट में एक एयरपोर्ट पर भरे पानी को दिखाया गया है. जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि ये तस्वीर अहमदाबाद एयरपोर्ट की है.
Due to the rains across the country this year, many pictures were seen. In which there was a view of the flood in the rivers and the increased water level along with the flood on the roads. Vehicles were also seen flowing in many cities