सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में मुस्लिम समुदाय के लोग बैनर लिए रैली निकालते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में आगे देखा जा रहा है कि पुलिस ने रैली निकाल रहे लोगों को रोका और उन पर लाठी चार्ज कर उन्हें खदेड़ दिया. वीडियो को वायरल करते हुए दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो असम का है. जहां बांग्लादेशी मुसलमानों ने अलग देश की मांग की, लेकिन जब वायरल वीडियो का फैक्ट चेक किया गया तो क्या सच और झूठ सामने आया देखिए इस रिपोर्ट में.
A video is going viral on social media. In the video, people from the Muslim community are seen taking out a rally with banners. Further in the video, it is seen that the police stopped the people taking out the rally and charged them. While making the video viral, it is being claimed that this video is from Assam, where Bangladeshi Muslims demanded a separate country.