पिछले दिनों उत्तराखंड में बारिश और बादल फटने से भारी नुकसान की खबरें और तस्वीरें आईं. इसी दौरान ये वीडियो भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो गया. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो पर पांच अगत 2025 की तारीख डाली गई है. लिखा है- हे भगवान, अब बचालो इस गुप्तकाशी को उत्तराखंड का ये आपदा है.तेजी से सर्कुलेट हो रहे इस वीडियो कि हम पड़ताल भी करेंगे लेकिन पहले इस वीडियो और इससे जुड़े दावे को देखते हैं.