हिसार में पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की रिमांड 4 दिन बढ़ाई गई है। सोशल मीडिया पर ज्योति के एक पाक एजेंट से शादी करने और धर्म बदलने के दावे वायरल हो रहे हैं। हिसार पुलिस ने 21 मई के प्रेस नोट में स्पष्ट किया कि "आरोपी के किसी पीआइ ओह के साथ शादी या धर्म परिवर्तन के बारे में अभी तक कोई तथ्य सामने नहीं आया है," और ऐसी खबरें जांच को प्रभावित करती हैं।