गुड न्यूज़ टुडे के शो फैक्ट चेक में गीतिका पंत ने कई वायरल दावों की पड़ताल की. मुर्शिदाबाद हिंसा से जोड़कर वायरल हुआ वीडियो भोपाल इज्तिमा का निकला, वहीं पश्चिम बंगाल में बुजुर्ग से मारपीट का दावा किया गया वीडियो बांग्लादेश का था. प्रियंका गांधी का पुराना वीडियो वक्फ बिल विरोध बताकर फैलाया गया, और पाकिस्तान में प्रदर्शन का दावा किया गया वीडियो दिल्ली में हुए सम्मेलन का था.