समंदर में डूबे टाइटैनिक जहाज के मलबे को देखने के लिए 5 अरबपतियों को ले जानेवाली टाइटन पनडुब्बी हादसे का शिकार हो गई. इस दुर्घटना में कोई भी जिंदा नहीं बचा. इसी से जोड़ते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दावा ये कि यह उस वक्त का रियल फुटेज है जब लापता टाइटन सब कंट्रोलर ने काम करना बंद कर दिया था लेकिन जब फैक्ट चेक टीम ने वायरल वीडियो की पड़ताल की तो क्या नतीजा सामने आया, इस रिपोर्ट में देखिए.
A video is going viral on social media relating it to the tourist submarine named Titan that has gone missing while on an expedition to explore the Titanic shipwreck. Watch this report to know the truth.