गुड न्यूज़ टुडे के फैक्ट चेक में आज पड़ताल करेंगे क्रिकेटर विराट कोहली की उस वायरल तस्वीर की जिसमें वह पाकिस्तानी झंडे पर ऑटोग्राफ देते दिख रहे हैं. एक एक्स यूज़र ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि 'अवैध बांग्लादेशी घुसपैठिया मोहम्मद जुबैर एक हिंदू व्यापारी के घर चोरी करते हुए सीसी टी वि कैमरा में एक कैद हो गया. बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. ऐसे अवैध रोहिंग्या और बांग्लादेशी तत्व भारत की आंतरिक सुरक्षा के लिए चोरी से लेकर आतंकवाद तक एक बढ़ता हुआ खतरा है. इन सभी को निर्वासित करो' हमारी पड़ताल में पता चला कि कोहली की तस्वीर एआई से बनाई गई है, असल में उन्होंने आरसीबी की जर्सी पर ऑटोग्राफ दिया था.