फैक्ट चेक में सोशल मीडिया पर वायरल हो रही कई भ्रामक खबरों की पड़ताल की. एक वीडियो में नोएडा की सोसाइटी में
पत्थरबाजी का दावा किया जा रहा था, जिसे हाल ही की सांप्रदायिक घटना बताया गया. पड़ताल में सामने आया कि यह वीडियो 2017 का है और नोएडा सेक्टर 70 की महागुन मॉडर्न सोसाइटी की घटना से जुड़ा है. यह विवाद एक घरेलू सहायिका पर चोरी के आरोप और वेतन विवाद के बाद हुआ था, जिसमें सोसाइटी के लोगों और बस्ती के लोगों के बीच झड़प हुई थी. एक अन्य वायरल वीडियो में न्यूयॉर्क के चिड़ियाघर में एक गोरिल्ला द्वारा बच्चे को बचाने का दावा किया गया. जांच में पता चला कि यह वीडियो AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) से बनाया गया है और 99.9% एआई जनरेटेड है. तीसरा वीडियो कांवड़ियों द्वारा ई-रिक्शा में तोड़फोड़ का था, जिसे हाल फिलहाल का बताया जा रहा था.