गुड न्यूज टुडे के 'फैक्ट चेक' शो में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कई भ्रामक दावों की सच्चाई सामने लाई गई. जांच में सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को नजरअंदाज करने का दावा गलत पाया गया; दोनों नेता एक कार्यक्रम में साथ मौजूद थे. इसी तरह, राजस्थान के डीडवाना में महिलाओं के एक प्रदर्शन को गलत तरीके से बिहार के सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ बताया गया, जबकि यह कस्टोडियन जमीन विवाद से जुड़ा था. एक अन्य पड़ताल में, उत्तर प्रदेश का बताकर शेयर किया जा रहा बुलडोजर पर पत्थर फेंकती महिला का वीडियो नेपाल के काठमांडू का निकला. शो ने एआई-जनरेटेड कंटेंट के बढ़ते खतरे को भी उजागर किया, जिसमें बांग्लादेशी युवक और एक एमआरआई हादसे से जुड़े वायरल वीडियो को जांच में 99.9% तक एआई-जनरेटेड पाया गया. इसके अलावा, अरावली संरक्षण का बताया जा रहा वीडियो असल में छत्तीसगढ़ में सीमेंट प्लांट के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन था. यह शो दर्शकों को डिजिटल दौर में अफवाहों से बचने और तथ्यों पर भरोसा करने के लिए जागरूक करता है.