सोशल मीडिया पर पाकिस्तान द्वारा फैलाई जा रही भारत विरोधी फर्जी खबरों की पड़ताल की गई. एक दावे में पाकिस्तानी सेना द्वारा गुजरात के हजीरा पोर्ट पर हमले का वीडियो वायरल हुआ, जो असल में दुबई में 2021 के तेल टैंकर विस्फोट का निकला. पीआईबी फैक्ट चेक के अनुसार, "ये वास्तव में एक पुराना वीडियो है जो 7 जुलाई 2021 का है और इसमें तेल टैंकर में हुए विस्फोट को दिखाया गया है." इसी प्रकार, भारतीय राफेल विमानों को मार गिराने और पायलट को बंधक बनाने के दावे भी असत्य पाए गए, जो विभिन्न पुराने हादसों की तस्वीरों और वीडियो पर आधारित थे. गुड न्यूज़ टुडे की टीम ने सोशल मीडिया पर ऑपरेशन सिंदूर और भारतीय वायुसेना के विमान मिराज टू थाउज़न्ड क्रैश से जोड़कर वायरल हो रहे कई वीडियो की पड़ताल की. एक वीडियो जिसे पाकिस्तानी ठिकानों पर हमले का बताया जा रहा था, वह असल में 6 फरवरी 2025 को मध्य प्रदेश के शिवपुरी में हुए मिराज टू थाउज़न्ड विमान हादसे का निकला. एक अन्य वीडियो में जिसे ऑपरेशन सिंदूर से जोड़कर शेयर किया जा रहा था और जिसमें घायलों को दिखाया गया था, उसकी पड़ताल में अरबी भाषा सुनाई दी और यह वीडियो गाजा का पुराना वीडियो पाया गया, जो अप्रैल 2025 से इंटरनेट पर मौजूद है. इसी प्रकार, एक और वीडियो जिसमें इमारतों में आग लगी दिख रही है और उसे भी ऑपरेशन सिंदूर का बताया जा रहा था, वह जॉर्जिया की राजधानी में एक रेलवे बाजार में 30 अप्रैल को लगी आग का निकला. गुड न्यूज़ टुडे की फैक्ट चेक टीम ने स्पष्ट किया कि ये सभी वीडियो पुराने हैं और इनका ऑपरेशन सिंदूर या भारत-पाकिस्तान के हालिया तनाव से कोई संबंध नहीं है, इन्हें भ्रामक दावों के साथ फैलाया जा रहा है.