सोशल मीडिया पर एक वीडियो सांप्रदायिक दावे के साथ वायरल हुआ जिसमें बजरंग दल पर मस्जिद जलाने का आरोप लगाया गया. गुड न्यूस टुडे की फैक्ट चेक टीम ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह वीडियो गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन स्थित माउंट ग्रीन मैरिज गार्डन में 3 अप्रैल को शॉर्ट सर्किट से लगी आग का है. इस घटना का किसी मस्जिद या सांप्रदायिक पहलू से कोई संबंध नहीं है.