हॉलीवुड एक्टर और 'द रॉक' के नाम से मशहूर पूर्व पेशेवर रेसलर ड्वेन जॉनसन की तस्वीरों का एक कोलाज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कहा जा रहा है कि उन्होंने हिंदू धर्म अपना लिया है. वायरल तस्वीरों में ड्वेन जॉनसन गले में माला डाले और भगवा वस्त्र पहने हुए हिंदू रीति-रिवाजों को पूरा करते दिख रहे हैं.लेकिन जब इन तस्वीरों का फैक्ट चेक किया गया तो क्या नतीजा सामने आया देखिए इस रिपोर्ट में.
A collage of photographs of Hollywood actor and former professional wrestler Dwayne Johnson, popularly known as 'The Rock', is going viral on social media. While sharing these pictures, it is being said that he has converted to Hinduism.