सोशल मीडिया पर इन दिनों कई दावे और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं। इनमें से एक दावा भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ को लेकर चल रही तनातनी से जुड़ा है। सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जा रहे दावों में कहा जा रहा है कि भारत ने अमेरिका के उन उत्पादों की समीक्षा शुरू कर दी है जो टैरिफ सूची से बाहर हैं। हालांकि, विदेश मंत्रालय ने इस दावे को फर्जी बताया है। मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि भारत सरकार ने टैरिफ सूची से बाहर अमेरिकी उत्पादों की सूची की समीक्षा शुरू करने की कोई घोषणा नहीं की है.