सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में दावा किया जा रहा है कि भोपाल में आदिल काजमी (Adil Kazmi) नामक शख्स को बम धमाకే की साजिश रचతే हुए गिरफ्तार किया गया है. गुड न्यूज़ टुडे (Good News Today) की फैक्ट चेक टीम ने पाया कि यह दावा पूरी तरह झूठा है. यह वीडियो 2021 की तेलुगु फिल्म 'Thappinchukoleru' (Nobody Can Escape) की शूटिंग का एक दृश्य है, जिसे भोपाल में फिल्माया गया था.