सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबरों की सच्चाई जानने के लिए हमारा ख़ास की टीम ने दो बड़े दावों की पड़ताल की. पहला दावा पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव से जुड़ा था. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें पप्पू यादव भगवा कपड़ों में राम भजन पर झूमते दिख रहे थे. दावा किया जा रहा था कि प्रधानमंत्री मोदी से पूर्णिया में मुलाकात के बाद पप्पू यादव भगवा रंग में रंग गए हैं. हमारी पड़ताल में सामने आया कि प्रधानमंत्री मोदी और पप्पू यादव की मुलाकात 15 सितंबर को हुई थी, जबकि वायरल वीडियो 7 अप्रैल 2025 का है.