सोशल मीडिया पर अरावली रेंज को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में एक वीडियो वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि यह 'अरावली बचाओ' आंदोलन की भीड़ है। गुड न्यूज़ टुडे की फैक्ट चेक टीम ने पाया कि यह दावा पूरी तरह गलत है। प्रिंसिपल कॉरेस्पोंडेंट अर्जुन डियोडिया की रिपोर्ट के अनुसार, वायरल वीडियो राजस्थान के करौली जिले के टोडा भीम स्थित करीरी गांव का है.