सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे दो प्रमुख वीडियो की सच्चाई सामने लाई गई है। पहले वीडियो में एक इमारत का फर्श धंसते हुए दिखाया गया है, जिसे लेकर दावा किया जा रहा था कि यह बीजेपी नेता के निरीक्षण के दौरान हुआ और भ्रष्टाचार का परिणाम है। हालांकि, पड़ताल में यह स्पष्ट हुआ कि यह घटना तेलंगाना के वेमुलावाड़ा की है और उस समय वहां कांग्रेस विधायक आदि श्रीनिवास और सरकारी अधिकारी मौजूद थे, न कि बीजेपी नेता.