70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में सितारों का जलवा देखने को मिला, जहां आलिया भट्ट और कार्तिक आर्यन को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला, वहीं 'लापता लेडीज़' ने कई अवॉर्ड्स अपने नाम किए. अयोध्या में भी ऐतिहासिक दीपोत्सव की तैयारियां ज़ोरों पर हैं, जहां सरयू तट के 55 घाटों पर 26.11 लाख दीये जलाए जाएंगे. इसके अलावा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंदौली में एशिया की सबसे बड़ी फिश मार्केट का वर्चुअली उद्घाटन किया, जिससे पूर्वांचल के मछली पालकों की आय बढ़ने की उम्मीद है. बुलेटिन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के गुजरात दौरे, मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा मध्यप्रदेश ट्रैवल मार्ट के शुभारंभ, और दिल्ली में भारत-स्विट्जरलैंड के बीच मुक्त व्यापार समझौते को लेकर हुए कार्यक्रम समेत देश की अन्य महत्वपूर्ण ख़बरें भी शामिल हैं.