प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में स्टार्टअप इंडिया के 10 साल पूरे होने पर आयोजित भव्य कार्यक्रम में शिरकत की. इस अवसर पर उन्होंने स्टार्टअप प्रदर्शनी का अवलोकन किया और युवाओं के नवाचार की भावना की सराहना की. पीएम मोदी ने कहा, 'स्टार्टअप इंडिया की वजह से अंतरिक्ष और रक्षा जैसे क्षेत्रों में देश को मजबूती मिली है और युवाओं की क्रिएटिविटी ने भारत को दुनिया में एक अलग पहचान दिलाई है.' उन्होंने आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में युवाओं की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई. बुलेटिन में अन्य खबरों के साथ कश्मीर में कड़ाके की ठंड, दिल्ली में घना कोहरा और हैदराबाद में हॉट एयर बलून फेस्टिवल का भी जिक्र किया गया.