प्रयागराज के माघ मेले में मौनी अमावस्या के अवसर पर लगभग 5 करोड़ श्रद्धालुओं ने पवित्र संगम में आस्था की डुबकी लगाई. मेले में अघोर संप्रदाय द्वारा भव्य शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें डंडी स्वामी और सैकड़ों साधु-संत शामिल हुए. प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए स्वच्छ पानी और विशेष सुरक्षा इंतजाम किए हैं. वहीं, उज्जैन में पांच दिवसीय महाकाल महोत्सव का भव्य समापन हुआ, जहां जनजातीय लोक नृत्यों और शिवभक्ति की अनूठी छटा देखने को मिली.