आज चैत्र नवरात्र की अष्टमी तिथि पर माँ महागौरी की उपासना की गई। यह तिथि अमोघ फलदायिनी मानी जाती है। माँ महागौरी की असीम कृपा से अनजाने में हुए पाप कर्म नष्ट होते हैं और अलौकिक सुख मिलता है। चारभुजाओं वाली माँ महागौरी का रूप सरस और मोहक है, वे बैल पर विराजमान रहती हैं और सफेद वस्त्र व आभूषण धारण करती हैं। नवरात्र में कुंवारी कन्याओं को पूजने और भोजन कराने की भी परंपरा है। शारदीय नवरात्र की अष्टमी आज 30 सितंबर को मनाई गई.