आज नवरात्रि का तीसरा दिन है और देशभर में माँ चंद्रघंटा की पूजा-अर्चना की जा रही है। माँ चंद्रघंटा की आराधना से अहंकार से मुक्ति मिलती है और सौभाग्य की प्राप्ति होती है। इनकी पूजा से साहस, आत्मविश्वास बढ़ता है और मंगल ग्रह की बाधाएं दूर होती हैं। माँ चंद्रघंटा का रूप शांति, साहस और कल्याण का प्रतीक माना जाता है। दिल्ली के झंडेवाला मंदिर और छत्तरपुर सहित हरिद्वार, कानपुर, शिव कटरा, ओडिशा और अन्य शहरों के मंदिरों में भक्तों की लंबी कतारें देखी गईं। भक्तों ने विशेष आरती में भाग लिया और आशीर्वाद प्राप्त किया.