1 जुलाई से शुरु होगी अमरनाथ यात्रा ,17 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन होगा शुरु. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पवित्र तीर्थ यात्रा और पंजीकरण की तारीखों का किया ऐलान. 62 दिनों तक चलेगी यात्रा. दुनियाभर के भक्तों के लिए सुबह और शाम की आरती का सीधा प्रसारण होगा. यात्रा, मौसम और कई सेवाओं की ऐप के जरिए मिलेगी जानकारी.
Amarnath Yatra will start from July 1, registration will start from April 17. Lieutenant Governor Manoj Sinha announced the dates of holy pilgrimage and registration.