अयोध्या एक बार फिर इतिहास रचने को तैयार है, जहां नौवें दीपोत्सव में 26 लाख दीयों के साथ नया विश्व कीर्तिमान स्थापित करने की तैयारी है. इस बीच, राम मंदिर निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 नवंबर को मंदिर के शिखर पर 21 फुट ऊंचे ध्वज का रोहण कर इसे आधिकारिक रूप से पूर्ण घोषित करेंगे. यह आयोजन राम विवाह पंचमी के शुभ अवसर पर होगा. वहीं मनोरंजन जगत में, 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज' का बोलबाला रहा, जिसने सर्वश्रेष्ठ फिल्म समेत कई पुरस्कार जीते. अभिनेता रवि किशन को 'लापता लेडीज' के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार मिला, जबकि कार्तिक आर्यन को 'चंदू चैंपियन' और आलिया भट्ट को 'जिगरा' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और अभिनेत्री के खिताब से नवाजा गया. इसके अलावा, देशभर में मौसम ने करवट ली है, जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी से ठंड बढ़ गई है तो वहीं दिल्ली में हाफ मैराथन का सफल आयोजन हुआ.