बद्रीनाथ धाम के कपाट कल सुबह 6 बजे खोले जाएंगे, जिसके लिए पांडुकेश्वर से भगवान की डोली धाम पहुंच चुकी है. भारत और अंगोला के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई जिसमें पीएम मोदी ने आतंकवाद को मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा बताया और आतंकियों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की बात कही. भारत ने पाकिस्तान के साथ व्यापार बंद कर दिया है और अपने बंदरगाहों पर पाकिस्तानी जहाजों के प्रवेश पर रोक लगा दी है, साथ ही मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में हीटवेव की चेतावनी जारी की है.