विधि विधान और मंत्रोच्चारण के साथ बद्रीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी भगवान बद्री विशाल के दर्शन कर पूजा अर्चना की. चारधाम यात्रा के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं, जिसमें टोकन व्यवस्था, सुरक्षा में 500 जवान तैनात और केदारनाथ में मुफ्त वाई-फाई सुविधा शामिल है, साथ ही बद्री केदार मंदिर समिति को नया नेतृत्व मिला है. दिल्ली एनसीआर में मौसम सुहाना है, वहीं हिमाचल प्रदेश के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.