भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। सूर्यकुमार यादव को कप्तान और अक्षर पटेल को उप-कप्तान बनाया गया है, जबकि शुभमन गिल को टीम में जगह नहीं मिली है। '7 फरवरी से शुरू होगा टी 20 वर्ल्ड कप', जिसमें कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी। दूसरी बड़ी खबर मध्य प्रदेश से है, जहां आज भोपाल मेट्रो का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और मुख्यमंत्री मोहन यादव करेंगे। पहले चरण में एम्स से सुभाष नगर तक मेट्रो चलेगी। इसके अलावा, दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है, जिससे ट्रेन और हवाई यातायात प्रभावित हुआ है।