उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के लिए भक्तों में भारी उत्साह देखा जा रहा है, 25 लाख से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का वर्चुअल शुभारंभ करते हुए कहा कि 'भारत में खेल अब एक संस्कृति के रूप में अपनी पहचान बना रहा है' और एथलीट्स से लिट्टी चोखा चखने का आग्रह किया. आज मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हिंसा प्रभावित मुर्शिदाबाद का दौरा करेंगी और इलाहाबाद हाई कोर्ट में राहुल गांधी की नागरिकता पर सुनवाई होगी.