Cyclone Biparjoy Update: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा है कि गुजरात के तटीय इलाकों में दस्तक देने के बाद, चक्रवात 'बाइप्रजॉय' शनिवार को कमजोर होकर 'डीप डिप्रेशन' में बदल गया है और इसके अगले 12 घंटों में और कमजोर पड़ने की आशंका है. इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज कच्छ का दौरा करेंगे और चक्रवाती तूफान बिपरजॉय से हुए नुकसान का जायजा लेंगे. अमित शाह प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे भी कर सकते हैं. उनके साथ गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहेंगे.
Meanwhile, Union Home Minister Amit Shah will visit Kutch today and take stock of the damage caused by Cyclone Biparjoy. Amit Shah can also conduct an aerial survey of the affected areas. Gujarat CM Bhupendra Patel will also be present with him.