अयोध्या के राम मंदिर परिसर में कर्नाटक से आई रामलला की ₹30 करोड़ की स्वर्ण प्रतिमा का अनावरण किया गया. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने इस ऐतिहासिक और बेशकीमती प्रतिमा को राष्ट्र को समर्पित किया, जो शुद्ध सोने, हीरे और बहुमूल्य रत्नों से निर्मित है. चंपत राय ने बताया कि 'इस प्रतिमा के दर्शन से भक्तों को आध्यात्मिक शांति प्राप्त होगी'.