जम्मू में तिरुपति बालाजी मंदिर का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और आज से ही इस मंदिर को सभी तीर्थयात्रियों के लिए खोला जाने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस मंदिर का उद्घाटन गृह मंत्री अमित शाह वर्चुअल माध्यम से करने वाले हैं. उद्घाटन समारोह में एलजी मनोज सिन्हा भी उपस्थित रह सकते हैं. जानकारी के लिए बता दें जम्मू का यह मंदिर आंध्र प्रदेश से बाहर बनाया गया छठा बालाजी मंदिर है. इससे पहले तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम ने हैदराबाद, चेन्नई, कन्याकुमारी, दिल्ली और भुवनेश्वर में तिरुपति बालाजी मंदिर का निर्माण कराया था. चलिए जानते हैं इस मंदिर से जुडी कुछ खास बातें.
The construction work of Tirupati Balaji Temple in Jammu has been completed and from today itself this temple is going to be opened for all the pilgrims. If media reports are to be believed then Home Minister Amit Shah is going to inaugurate this temple through virtual medium. LG Manoj Sinha can also be present in the inauguration ceremony. For information, let us tell you that this temple of Jammu is the sixth Balaji temple built outside Andhra Pradesh. Earlier Tirumala Tirupati Devasthanam had built Tirupati Balaji Temple in Hyderabad, Chennai, Kanyakumari, Delhi and Bhubaneswar. Let us know some special things related to this temple.